Child Development-Psychology-Pedagogy 931-1000 HTET CTET UPTET || 1000 Child Development Questions HTET CTET UPTET HPTET || 1000 Psychology Notes HTET CTET UPTET HPTET
Child Development-Psychology-Pedagogy 931-1000 HTET CTET UPTET. 1000 Child Development Questions, 1000 Psychology Notes HTET CTET UPTET HPTET. Get Child Development-Psychology-Pedagogy 931-1000 HTET CTET UPTET || 1000 Child Development Questions HTET CTET UPTET HPTET || 1000 Psychology Notes HTET CTET UPTET HPTET at here. We are providing Child Development-Psychology-Pedagogy 931-1000 HTET CTET UPTET || 1000 Child Development Questions HTET CTET UPTET HPTET || 1000 Psychology Notes HTET CTET UPTET HPTET at here. Download Child Development-Psychology-Pedagogy 931-1000 HTET CTET UPTET || 1000 Child Development Questions HTET CTET UPTET HPTET || 1000 Psychology Notes HTET CTET UPTET HPTET at here.
931- पियाजे ने बुद्धि को किसके प्रति समायोजन योग्यता के रूप में परिभाषित किया है।
उत्तर – भौतिक एवं सामाजिक पर्यावरण ।
932- किस विद्वान ने नैतिक वृद्धि की अवस्थाओं की अवधारणा प्रस्तुत की है।
उत्तर – कोहलबर्ग ने ।
933- जीनपियाजे के अनुसार कोई बच्चा किस अवस्था में अपने परिवेश की वस्तुकओं को पहचानने एवं उनमें विभेद करने लगता है।
उत्तर – पूर्व – संक्रियात्मक अवस्था ।
934- व्य्गोट्स्कीं के अनुसार बच्चे् अपने साथी – समूह के सक्रिय सदस्य कब होते है।
उत्तर – किशोरावस्था ।
935- फ्रॉयड के अनुसार किसी बच्चे में समाजीकरण की प्रक्रिया हेतु सर्वोतम आयु होती है।
उत्तर – पॉच वर्ष ।
936- बालको के नैतिक विकास को समझने के लिए जीन पियाजे ने कौन सी विधि को अपनाया।
उत्तर – साक्षत्कार विधि ।
937- बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते है। यह किस विद्वान का कथन है।
उत्तर – जीन पियाजे ।
938- यह कथन किसका है कि ज्ञानात्मक विकास नकल पर आधारित न होकर खोज पर आधारित होता है।
उत्तर – जीनपियाजे ।
939- समाजिक अधिगम का सिद्धान्त किसने विकसित किया ।
उत्तर – बण्डूरा ने ।
940- व्यगोट्स्की के अनुसार किसी बालक के विकास में सबसे महत्वपूर्ण योगदान किसका होता है।
उत्तर – समाज का ।
941- सीखने का सिद्धान्त किसने दिया।
उत्तर – थार्नडाइक ने !
942- खेल पद्धत्ति के जनक कौन है।
उत्तर – किल पैट्रिक !
943- ह्यूरिस्टिक पद्धत्ति के जनक कौन है।
उत्तर – आर्म स्ट्रांग !
944- प्रोजेक्ट पद्धत्ति के जनक कौन है।
उत्तर – जानडेवी ।
945- अस्थाई मानव दांत कितने होते है।
उत्तर – 20 ।
946- शिशु के मस्तिष्क का वजन कितना होता है।
उत्तर – लगभग 350 ग्राम ।
947- मनुष्य के मस्तिष्क का वजन कितना होता है।
उत्तर – लगभग 1400 ग्राम ।
948- जीनप्याजे ने जिनेवा मे किसकी स्थापना की ।
उत्तर – लेवोरट्री स्कूल की स्थापना की जिसमें उन्होनें मनोविज्ञान के कई प्रयोग किये ।
949- जीनप्याजे के द्वारा रचित पुस्तक का नाम क्या है।
उत्तर – द लैंगुवेज एण्ड थाट ऑफ द चाइल्ड, यह पुस्तक उन्होनें 1923 में लिखी थी।
950- जीनप्याजे ने संज्ञानात्मक विकास को ध्यान में रखते हुये बालक की कितनी अवस्था बतलाई ।
उत्तर – जीनप्याजे ने संज्ञानात्मक विकास को ध्यान में रखते हुये बालक की 4 अवस्था बतलाई ।
1.संवेदी गत्यात्मक अवस्था (जन्म से 2 वर्ष तक)
- पूर्व संक्रियात्मक अवस्था (2 से 7 वर्ष तक)
- ठोस/मूर्त संक्रियात्मतक अवस्था (7 से 11 वर्ष तक)
- औपचारिक संक्रियात्मंक अवस्था (11 से 18 वर्ष तक)
951- बच्चों में बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान की गई ।
उत्तर – पियाजे द्वारा ।
952- विकास कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है। यह विचार किससे संबंधित है।
उत्तर – निरंतरता का सिद्धान्त ।
953- प्राथमिक स्तर पर एक शिक्षक में निम्न में से किसे सबसे महत्वपूर्ण विशेषता मानना चाहिए।
उत्तर – धैर्य और दृढ़ता ।
954- उत्तरबाल्यवस्था में बालक भौतिक वस्तुओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते है।
उत्तर – द्रव्यमान , संख्या और क्षेत्र ।
955- दूसरे वर्ष में अंत तक शिशु का शब्द भंडार हो जाता है।
उत्तर – 100 शब्द ।
956- शर्म तथा गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था में होता है।
उत्तर – बालयवस्था ।
957- मैक्डूगल के अनुसार मूलप्रवृति जिज्ञासा का संबंध कौन संवेग से है।
उत्तर – आश्चर्य ।
958- बाल्यावस्था अवस्था होती है।
उत्तर – 12 वर्ष तक।
959- शारीरिक विकास का क्षेत्र है।
उत्तर – स्नायुमंडल
960- विवेचना रहित विचार की अवस्था मानी गई है।
उत्तर – 4 से 7 वर्ष ।
961- प्राय: बालक चलना किस वर्ष में सीख लेता है।
उत्तर – लगभग डेढ़ वर्ष में ।
962- शैक्षिक दृष्टि से बाल विकास की अवस्थाएँ है।
उत्तर – किशोरवस्था , बाल्यावस्था , शैशवास्था।
963- बालक में सर्वप्रथम भय, क्रोध तथा प्रेम के संवेग विकसित होते है। कथन है।
उत्तर – वाट्सन ।
964- प्रथम बाल निर्देशन केन्द्र किसके द्वारा खोला गया।
उत्तर – विलियम हिली।
965- किसकी क्रियाशीलता का संबंध मनुष्य की पाचन क्रिया से भी होता है।
उत्तर – अभिवृक्क ग्रंथि।
966- वातावरण वह बहारी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है। किसने कहा है।
उत्तर – रॉस ।
967- बुद्धि परीक्षण निर्माण के जन्मदाता है।
उत्तर – अल्फ्रेड बिने ।
968- ब्रिजेस के अनुसार उत्तेजना भाग है।
उत्तर – संवेगात्मक विकास का ।
969- तर्क , जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है। ………. की आयु पर।
उत्तर – 11 वर्ष।
970- निम्न में से कौन सा वंशानुक्रम का नियम नहीं है।
उत्तर – अभिप्रेरणा।
971- एक कारक सिद्धान्त को और किस नाम से जाना जाता है।
उत्तर – एक कारक सिद्धान्त को राजकीय सिद्धान्त के नाम से भी जाना जाता है।
972- बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त कौन सा है।
उत्तर – बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त एक कारक सिद्धान्त है।
973- बुद्धि का द्विकारक सिद्धान्त किसने दिया ।
उत्तर – स्पीयर मैन ने दिया ।
974- स्पीयर मैन कहॉ के निवासी थे ।
उत्तर – स्पीयर मैन फ्रांस के निवासी थे ।
975- स्पीयर मैन पहले किस विषय के प्रोफेसर थे।
उत्तर – स्पीयर मैन पहले संख्यकी विषय के प्रोफेसर थे बाद में मनोविज्ञान के प्रोफेसर बने ।
976- स्पीयर मैन ने बुद्धि का सम्बन्ध किस से बताया है।
उत्तर – स्पीयर मैन ने बुद्धि का सम्बन्ध चिन्तन से बताया है।
977- बालको के भाषायी विकास का क्रम क्या है।
उत्तर – बालको के भाषायी विकास का क्रम –
- रोना (रूदन , क्रदन)
- बबलाना
- हावभाव
978- बालक किस उम्र में वाक्यों द्वारा अपनी बात को कह पाता है।
उत्तर – 5 वर्ष की उम्र में ।
979- बालक सबसे पहले क्या बोलता है।
उत्तर – व्यंजन (वह सबसे पहले मॉ शब्द बोलता है।)
980- बालक सबसे पहले किसकी भाषा को पहचानता है।
उत्तर – बालक सबसे पहले अपनी मॉ की आवाज (भाषा) को पहचानता है। (इसे ही मात्रभाषा कहते है।)
981- कहॉ पर बालक सामाजीकरण के नियम स्वयं सीखता है।
उत्तर – खेल के मैदान में। जैसे – आपस मे सहयोग करना , अपने क्रोध पर सयंम करना , त्याग करना ।
982- बालक में नकारात्मक सोच कौन सी अवस्था मे उत्पन्न हो जाती है।
उत्तर – किशोर अवस्था में !
983- क्षेत्र सिद्धान्त किस विद्वान ने दिया था ।
उत्तर – कर्टलेविन ने ।
984- कर्ट लेविन कहॉ के वैज्ञानिक थे।
उत्तर – जर्मनी के ।
985- गेस्टाल्ट वादी क्या है।
उत्तर – जर्मनी के विद्वानों का समूह जिसमे
- कोहलर
- कोफा
- वर्दिमर शामिल है
986- कर्ट लेविन किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्तर – संज्ञानवादी ।
987- क्षेत्र सिद्धान्त को किस-किस नाम से जाना जाता है।
उत्तर – 1. संज्ञानात्मक क्षेत्र सिद्धान्त
- स्थान मनोविज्ञान सिद्धान्ता
- बाल दिशा मनोविज्ञान
988- कर्ट लेविन के क्षेत्र सिद्धान्त मे क्षेत्र का अर्थ क्या है।
उत्तर – जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से है।
जैसे
- शिक्षा का क्षेत्र
- स्वाषथ्य का क्षेत्र
989- अधिगम का श्रेणीक्रम सिद्धान्त किसने दिया।
उत्तर – रार्बट गेने ने दिया ।
990- रार्बट गेने किस समप्रदाय के समर्थक थे।
उत्तर – संज्ञानवादी ।
991- शिशु के मस्तिष्क का वजन होता है।
उत्तर – 350ग्राम
992- वयस्क व्यक्ति के मस्तिष्क का वजन होता है।
उत्तर – 1400 ग्राम
993- दो बार आने वाले दॉंतों की संख्या है।
उत्तर – 20
994- ‘मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है।’ यह कथन किसका है-
उत्तर – अरस्तू
995- बालक में सामाजीकरण का प्रारंभ किस अवस्था में होता है।
उत्तर – शैशवावस्था में
996- बालक का सामाजीकरण किस अवस्था में पूर्ण हो जाता है।
उत्तर – किशोरावस्था में
997- बालक की गिरोह की अवस्था किस अवस्था को कहा गया है।
उत्तर – बाल्यावस्था को
998- बालक में नकारात्मक सोच किस अवस्था में उत्पन्न होती है।
उत्तर – किशोरावस्था में
999- सामाजिक अधिगम का सिद्धांत किसने दिया।
उत्तर – बंडूरा और बाल्टर ने
1000- मनोसामाजिक िवकास का सिद्धांत किसने दिया।
उत्तर – इरिक्सन