CTET PSYCHOLOGY NOTES
शिक्षा मनोविज्ञान महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी (CTET & KVS)
प्रश्न 1- एक कारक सिद्धान्त को और किस नाम से जाना जाता है|
उत्तर – एक कारक सिद्धान्त को राजकीय सिद्धान्त के नाम से भी जाना जाता है।
प्रश्न 2- बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त कौन सा है।
उत्तर – बुद्धि का सबसे पुराना सिद्धान्त एक कारक सिद्धान्त है।
प्रश्न 3- बुद्धि का द्विकारक सिद्धान्त किसने दिया ।
उत्तर – स्पीयर मैन ने दिया ।
प्रश्न 4- स्पीयर मैन कहॉ के निवासी थे उत्तर – स्पीयर मैन फ्रांस के निवासी थे
प्रश्न 5- स्पीयर मैन पहले किस विषय के प्रोफेसर थे।
उत्तर – स्पीयर मैन पहले संख्यकी विषय के प्रोफेसर थे बाद में मनोविज्ञान के प्रोफेसर बने ।
प्रश्न 6- स्पीयर मैन ने बुद्धि का सम्बन्ध किस से बताया है।
उत्तर – स्पीयर मैन ने बुद्धि का सम्बन्ध चिन्तन से बताया है।
प्रश्न 7- बालको के भाषायी विकास का क्रम क्या है।
उत्तर – बालको के
भाषायी विकास का क्रम – 1. रोना (रूदन , क्रदन) 2. बबलाना 3. हावभाव
प्रश्न 8- बालक किस उम्र में वाक्यों द्वारा अपनी बात को कह पाता है। उत्तर – 5 वर्ष की उम्र में ।
प्रश्न 9- बालक सबसे पहले क्या बोलता है।
उत्तर – व्यंजन (वह सबसे पहले मॉ शब्द बोलता है।)
प्रश्न 10- बालक सबसे पहले किसकी भाषा को पहचानता है।
उत्तर – बालक सबसे पहले अपनी मॉ की आवाज (भाषा) को पहचानता है। (इसे ही मात्रभाषा कहते है।)
प्रश्न 11- पर्याटन विधि के जनक कौन है।
उत्तर – पेस्टोलॉजी ।
प्रश्न 12- खोज अनुसन्धान हूरिस्टिक विधि के जनक कौन है।
उत्तर – आर्मस्ट्रांग !
प्रश्न 13- खोज विधि का सम्बन्ध किस से है।
उत्तर – भूतकाल से । प्रश्न 14- अन्वेशण विधि के जनक कौन है। उत्तर – आर्मस्ट्रांग ।
प्रश्न 15- अन्वेशण विधि का सम्बन्ध किस से है।
उत्तर – वर्तमान काल से ।
प्रश्न 16- पढाने की सबसे अच्छी कौन सी विधि है।
उत्तर – प्रोजक्ट विधि ।
प्रश्न 17- परियोजना विधि के जनक कौन है।
उत्तर – अमेरिका के प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री जॉन डेवी के योग्य शिष्य ‘’ किल पैट्रिक ’’ है।
प्रश्न 18- सूक्ष्म शिक्षण ( माइक्रोटीचिंग ) के जनक कौन है। उत्तर – रोर्बट बुश ।
प्रश्न 19- इकाई उपागम के जनक कौन है।
उत्तर – मौरिशन ।
प्रश्न 20- जन्म के समय बालक मे कितनी हडि्डयां होती है।
उत्तर – 270 ।
प्रश्न 21- शरीर मे सबसे लम्बी हड्डी का नाम क्या है।
उत्तर – फीमर जो जॉग मे होती है।
प्रश्न 22- शरीर मे सबसे छोटी हड्डी का नाम क्या है।
उत्तर – स्टेपीज जो कान मे होती है ।
प्रश्न 23- शरीर मे सबसे मजबूत हड्डी का नाम क्या है।
उत्तर – मण्डीवल जो जबडे मे होती है।
प्रश्न 24- जन्म के समय नवजात शिशु की त्वचा का रंग कैसा होता है।
उत्तर – हल्का गुलाबी नोट – 15 दिन के बाद त्वचा स्थाई रंग को प्राप्त कर लेती है।
प्रश्न 25- नवजात शिशु कितने घण्टे सोता है।
उत्तर – 18 से 20 घण्टे किन्तु् वह हर 2 घंण्टे मे जागकर अपनी मासपेसियो को घुमाता है।
प्रश्न 26- बालक का विकास 6 बर्ष तक लगभग कितने प्रतिशत हो जाता है।
उत्तर – 90 प्रतिशत !
प्रश्न 27- बालक का विकास 10 वर्ष तक लगभग कितने प्रतिशत हो जाता है।
उत्तर – 95 प्रतिशत !
प्रश्न 28- बाल्य अवस्था में बालक की हड्डियॉ कितनी होती है।
उत्तर – बाल्य अवस्था में बालक की हड्डियों की संख्या 270 से 350 तक हो जाती है।
प्रश्न 29- नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार एवं अधिनियम 2009 का विस्तार किस राज्य मे नही हुआ । उत्तर – जम्बू कश्मीर !
प्रश्न 30- शिक्षा का अधिकार 2009 के तहत निजी विद्यालय को कितने प्रतिशत सीट आरक्षित करना अनिवार्य होगा ।
उत्तर – 25 प्रतिशत !
प्रश्न 31- 12 वर्ष तक के बालक के मतिष्क का भार कितना होता है ।
उत्तर – लगभग 1260 ग्राम जबकि एक स्वास्थ्य मनुष्य के मतिष्क का भार 1400 ग्राम होता है।
प्रश्न 32- मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियॉ होती है।
उत्तर – 206 हड्डियॉ होती है। जबकि बालक के जन्म के समय बालक में 270 हड्डियॉ होती है एवं बाल्य अवस्था में बालक ही हड्डियॉ 350 होती है।
प्रश्न 33- बालक के विकास की दशा कैसी होती है।
उत्तर – सिर से पैर की ओर । ( इसे केन्द्रा से बाहर की ओर ) और ( सामान्य से विशिष्टा की ओर ) भी कहते है।
प्रश्न 34- विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान के जनक कौन है।
उत्तर – सिंगमडफ्रायड ।
प्रश्न 35- तूफान की अवस्था किसे कहा जाता है।
उत्तर – किशोर अवस्था् को ।
प्रश्न 36- किशोर अवस्था् को तूफान अवस्था किसने कहां ।
उत्तर – स्टेनले हाल ।
प्रश्न 37- नैतिक विकास का सिद्धान्त किसने दिया।
उत्तर – कोहलवर्ग ने ।
प्रश्न 38- मूल प्रवृत्ति का सिद्धान्त किसने दिया।
उत्तर – मैक्डूनल ( 14 मूल प्रवृतियां बताई ) ।
प्रश्न 39- संवेग क्या् है
उत्तर – मन की उत्तेज