HomeCurrent Affairs 2017Current Affairs 2018-2

Current Affairs 2018-2

Current Affairs 2018-2

Current Affairs 2018-2 read all kind of Gk Questions from here. Click on the given link to download General Knowledge Questions from here Gk Questions for Haryana HSSC, Haryana Samanya Gyan, HTET Gk Questions, CTET GK Questions, REET GK Questions, NET GK Questions. Current Affairs 2018-2 is important.

  •   पुस्तक ‘आखिरी कलाम’ के रचियता जिनका हाल ही में निधन हो गया – दूधनाथ सिंह
  •   रेल यातायात की प्रवाह और अधिकत्तम माल ढुलाई संचालन योजना में मदद के लिए भारतीय रेल द्वारा लॉन्च किया गया मोबाइल एप्प – स्फूर्ति
  •   गैलप इंटरनेशनल द्वारा विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता शीर्षक हेतु कराये गये सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्राप्त हुआ स्थान – तीसरा
  •   वह सरकारी योजना जिसके तहत 500 सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार पाया गया – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
  •   हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा भारत की इतनी टकसालों में सिक्कों की छपाई रोक दी गयी है – सभी चारों
  •   प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला राष्ट्रीय युवा दिवस इनके स्मरण में मनाया जाता है – स्वामी विवेकानंद
  •   हाल ही में इन्हें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है – मनीषा नंदा
  •   इन्हें हाल ही में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया – हेनरिटा एच. फोर
  •   वह भारतीय कंपनी जिसने बिटकॉइन की तर्ज पर क्रिप्टोकरंसी लॉन्च किये जाने की घोषणा की – रिलायंस जियो
  •   भारत से निर्भरता समाप्त करते हुए नेपाल ने इस देश से इन्टरनेट कनेक्शन लेने के लिए योजना पर काम करना शुरु कर दिया है – चीन
  •   बीसीसीआई ने डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण युसूफ पठान को जितने महीने के लिए निलंबित किया है- 5 महीने
  •   हाल ही में अमेरिका ने जिस देश को एंटी-बैलिस्टिक मिसाइलें बेचे जाने की मंजूरी प्रदान की है- जापान
  •   जिस देश ने अप्रैल 2018 में दुनिया के पहले ‘बेबी ओलंपिक्स’ आयोजित करने की योजना का घोषणा किया है जिसमें दो से चार साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे- बहरीन
  •   केंद्र सरकार ने जिस वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक को 10 जनवरी 2018 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का अध्यक्ष नियुक्त किया हैं- के. सिवन
  •   केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और जिस देश के बीच सहमति ज्ञापन को मंजूरी दी- कनाडा
  •   जिस देश ने 63 साल पुराने कानून में बदलाव करते हुए पहली बार महिलाओं के शराब खरीदने, शराब बनाने या बेचने वाले प्रतिष्ठानों में काम करने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है- श्रीलंका
  •   अमेरिका ने जापान को जितने इंटरसेप्टर (अवरोधक) मिसाइलों और उपकरणों की ब्रिकी को प्राथमिक मंज़ूरी दे दी है-चार
  •   सत्यम घोटाले में ऑडिट फर्म प्राइसवॉटरहाउस पर जितने साल का प्रतिबंध लगा- 2 साल
  •   हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने तुर्की में हुई एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता में जो पदक जीता- कांस्य पदक
  •   जिस संस्था ने भारत की वृद्धि दर वर्ष 2018 में 7.3 और अगले दो साल के दौरान 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है- विश्व बैंक
  •   हाल ही में प्रसिद्द संगीतकार एआर रहमान को जिस राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया- सिक्किम
  •   जिस राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य के आधिकारिक प्रतीक चिह्न का अनावरण किया है- बंगाल
  •   वह देश जो पुरुषों और महिलाओं हेतु समान वेतन वैध बनाने वाला पहला देश बना है- आइसलैंड
  •   हाल ही में जिस राज्य की सरकार ने बस, मेट्रो में यात्रा करने के लिए कॉमन कार्ड शुरू किया है- दिल्ली
  •   भारत के इस प्रसिद्ध ऐतिहासिक शैव आचार्य के बारे में मध्य प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाया जाना अनिवार्य कर दिया गया है – आदि शंकराचार्य
  •   इस प्रकार के तिरंगे पर सरकार ने उपयोग किये जाने हेतु प्रतिबंध लगा दिया – प्लास्टिक से बना तिरंगा
  •   भारत की नौसैन्य शक्ति प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीमारमण हाल ही में इस युद्धपोत पर सवार हुईं – आईएनएस कोलकाता
  •   वह देश जिसने हाल ही में कॉटन बड्स पर रोक लगाई – इंग्लैंड
  •   इन्हें हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है – सबा करीम
  •   वह देश जहां स्पेशल इफ़ेक्ट वाला पहला ट्रांसपैरेंट वॉकवे ग्लास ब्रिज आरंभ किया गया – चीन
  •   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में प्रवासी भारतीय केंद्र में प्रथम प्रवासी सांसद सम्मेलन का शुभारंभ किया- नई दिल्ली
  •   केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जिस शहर में भारत का सबसे तेज और सुपर कंप्यूटर देश को समर्पित किया है- पुणे
  •   अमरीका के जितने गुरुद्वारों में भारतीय अधिकारियों के घुसने पर रोक लगा दी गयी है- 96
  •   बीसीसीआई ने डोप टेस्ट में फेल हुए यूसुफ पठान पर जितने महीनों का प्रतिबंध लगा दिया है- पांच
  •   उत्तर कोरिया और जिस देश के बीच 09 जनवरी 2018 को दो से अधिक सालों के बाद पहली बार औपचारिक बातचीत हुई- दक्षिण कोरिया
  •   हाल ही में जिस अंतरिक्ष एजेंसी के वैज्ञानिक एवं अंतरिक्ष यात्री जॉन यंग का निधन हो गया है- नासा
  •   केंद्र सरकार ने नियंत्रण रेखा के पास जितने हजार बंकरों के निर्माण को मंजूरी दी है- 14000
  •   भारतीय दवा महानियंत्रक ने खराब गुणवत्ता का हवाला देते हुए जितने प्रमुख चीनी दवा कंपनियों से दवा निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है- 6
  •   75वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में जिसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त हुआ- निकोल किडमैन
  •   भारतीय मूल के जिस अभिनेता को गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में म्यूजिकल/कॉमेडी टीवी सीरीज़ का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चयनित किया गया- अज़ीज़ अंसारी
  •   भारत ने जिस देश के किये समझौते के तहत मुस्लिम महिलाओं को पहली बार पुरुष साथी के बिना हज यात्रा के लिए भेजने का निर्णय किया- सऊदी अरब
  •   जिस देश में आयोजित किये जाने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के मद्देनजर दक्षिण कोरिया तथा उत्तर कोरिया के मध्य वार्ता आयोजित की गयी- दक्षिण कोरिया
  •   हाल ही में जिस राज्य में 18वां अखिल भारतीय व्हिप सम्मेलन आयोजित किया गया- राजस्थान

Important Links: 


Subscribe for get updates into your Inbox:


Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular