Current Affairs 2018-6 HSSC-SSC-CTET-HTET-REET GK Questions 2018 PDF
Current Affairs 2018-6 HSSC-SSC-CTET-HTET-REET GK Questions 2018 PDF. Get Current Affairs 2018-6 HSSC-SSC-CTET-HTET-REET GK Questions 2018. We are providing Current Affairs 2018-6 HSSC-SSC-CTET-HTET-REET GK Questions 2018 PDF. Click on the given URL Current Affairs 2018-6 HSSC-SSC-CTET-HTET-REET GK Questions 2018 PDF.
- जिस राज्य ने राज्य व्यापार सुधार आकलन 2018 के अनुसार, ‘ईज ऑफ डूइंग बिज़नेस’ रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है- आंध्र प्रदेश
- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में जितने ‘पुलिस पदक’ आरंभ किए हैं- पांच
- इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) ने नई दिल्ली में जिस देश के मीडिया कर्मियों के लिए 5 दिवसीय क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया- भूटान
- वह कम्पनी जिसने भारत में पहली बार इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू की है – बीएसएनएल
- इंटरनेट की आजादी से सम्बंधित वह सेवा जिसको भारत में आरंभ किये जाने के लिए भारत सरकार ने मंजूरी प्रदान की – नेट न्यूट्रैलिटी
- वह देश जिसे एक स्थान पीछे करते हुए भारत ने विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था खा ख़िताब हासिल किया है – फ्रांस
- हाल ही में जिस नोबल पुरस्कार विजेता ने ने प्रवासी बच्चों को परिवार से अलग करने के लिए ट्रंप की निंदा की- मलाला युसुफजई
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नाटो के सहयोगी देशों से रक्षा पर इतना प्रतिशत धनराशि खर्च करने का आग्रह किया है – चार प्रतिशत
- जाकिर नाईक को किस देश ने भारत को प्रत्यर्पित करने से मना कर दिया था – मलेशिया
- जिस सरकार ने हाल में बढ़ी मादक पदार्थ संबंधी हत्याओं और जेल से मादक पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर अपराधों को देखते हुए अपराधियों के लिए सज़ा-ए-मौत बहाल करने संबंधी कदम को सर्वसम्मति से मंज़ूरी दे दी है- श्रीलंकाई सरकार
- रूस के चिबरकुल्सकी में शांघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अगस्त 2018 में होने वाले साझा मैत्री सैन्याभ्यास ‘पीस मिशन-2018’ में भारत, पाकिस्तान और जिस देश की सेनाएं संयुक्त युद्ध अभ्यास करेंगी- चीन
- हाल ही आई रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर पर विश्व में सबसे ज्यादा जिस महिला नेता को फॉलो किया जाता है- सुषमा स्वराज
- केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पांच ‘पुलिस पदक’ शुरू किए
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में पांच ‘पुलिस पदक’ आरंभ किए हैं. पुलिस सेवा में पेशेवर रुख तथा उत्कृष्टता को बढावा देने एवं ऐसे सुरक्षा बलों, जो तनावपूर्ण स्थितियों तथा दुर्गम क्षेत्रों में अच्छा कार्य करते हैं, उनको सम्मानित करने के लिए पांच पुलिस पदक शुरू किए गए हैं.
ये पांच गैर-नकदी पुरस्कार, जो राज्य पुलिस बल एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों तथा सशस्त्र बलों में वर्तमान पुरस्कार योजनाओं में वृद्धि करेंगे एवं सुदृढ़ बनाएंगे.
- सरकार ने सीवर में मानव प्रवेश की जरूरत को समाप्त करने हेतु ‘टेक्नोलॉजी चैलेंज’ का शुभारंभ किया
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने सीवर और सेप्टिक टैंकों की सफाई हेतु उपयुक्त प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए ‘टेक्नोलॉजी चैलेंज’ का शुभारंभ किया है. यह चैलेंज महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन का एक हिस्सा होगा, जिसका आयोजन 2 अक्टूबर 2018 को होगा. यह चैलेंज 14 अगस्त 2018 तक शाम 17:30 बजे तक मान्य रहेगा.
यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप है जिन्होंने 4 मई 2018 को अपनी अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में सीवर और सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए उनमें मानव प्रवेश की जरूरत को समाप्त करने के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने के लिए एक ‘टेक्नोलॉजी चैलेंज’ की शुरुआत किए जाने की इच्छा जताई थी.
BSNL ने भारत की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा आरंभ की
सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने 11 जुलाई 2018 से देश में पहली बार इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू की है. संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने बीएसएनएल के कॉर्पोरेट कार्यालय में एक समारोह में यह सेवा लॉन्च की. इसे ‘विंग्स’ नाम दिया गया है.
बीएसएनएल कंपनी देश में यह सेवा देने वाली पहली कंपनी है. अन्य कंपनियाँ भी इस क्षेत्र में आ रही हैं. बीएसएनएल के उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर ‘एसआईपी क्लाइंट’ नामक एप्प डाउनलोड कर अपने डिवाइस से इंटरनेट कॉलिंग कर सकेंगे.
- सरकार ने नेट न्यूट्रैलिटी को मंजूरी प्रदान की भारत में लंबे समय से नेट न्यूट्रैलिटी की मांग की जा रही है जिसके तहत 11 जुलाई 2018 को भारत सरकार ने नेट न्यूट्रैलिटी को मंजूरी प्रदान की. ट्राई द्वारा जारी सिफारिशों की सूची में कुछ समय पूर्व ही नेट न्यूट्रैलिटी को लागू किये जाने की सिफारिश की गई थी.
ट्राई की इस सिफारिश को दूरसंचार आयोग द्वारा मंजूरी प्रदान की गई. दूरसंचार आयोग के इस आयोग में विभिन्न मंत्रालयों की प्रतिनिधि शामिल हैं. नेट न्यूट्रैलिटी के सिद्धांत के बाद कोई कंपनी इंटरनेट सुविधा देने में कोई भेदभाव नहीं कर पाएगी.
- भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: विश्व बैंक रिपोर्ट
विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की चुनिंदा भरोसेमंद अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों को पछाड़कर भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है. विश्व बैंक के 2017 के ताज़ा जारी आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी है. भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. यह उपलब्धि भारत ने फ्रांस को पीछे छोड़ते हुए हासिल की है.
Join Whats App Group
Join Facebook Group
Facebook Page
Haryana Samanya Gyan General Knowledge PDF Files Download Now
Haryana All GK Serial-wise Read From here
Important Links:
- Courses
- Physics GK
- Online Quizs
- Haryana GK
- Daily Gk
- Hindi Typing (Fast Hindi Typing Tool)
- Google Search (Search Everything Supper Fast)