HomeCurrent Affairs 2017Current Affairs GK MCQ Questions Answers 2018

Current Affairs GK MCQ Questions Answers 2018

Current Affairs GK MCQ Questions Answers 2018 for HSSC/SSC/CTET/HTET PDF


Current Affairs GK MCQ Questions Answers 2018 for HSSC/SSC/CTET/HTET PDF. Get Current Affairs GK Questions, Study Material, Hindi GK Notes PDF. We are providing Current Affairs GK Questions, Study Material, Hindi GK Notes PDF. Click here to download Current Affairs GK Questions, Study Material, Hindi GK Notes PDF. For all kind of competitive exams get Current Affairs GK MCQ Questions Answers 2018 for HSSC/SSC/CTET/HTET PDF

01. हाल ही में भारत के किस पड़ोसी देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?
a. बांग्लादेश
b. श्रीलंका
c. पाकिस्तान
d. भूटान

Ans. C
02. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a. न्यायमूर्ति जे एच वल्लभ
b. न्यायमूर्ति के एस ढींडसा
c. न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी
d. न्यायमूर्ति बालकृष्ण गोस्वामी

Ans. C

03. निम्नलिखित में से किस राज्य में सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट अनिवार्य किया गया?
a. पंजाब
b. हरियाणा
c. मध्य प्रदेश
d. झारखंड

Ans. A
04. किस राज्य सरकार ने विधानसभा में 11,445 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें रखी जिनमें 15 करोड़ रुपये राज्य में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू करने के लिए आवंटित किए गए?
a. बिहार सरकार
b. पंजाब सरकार
c. महाराष्ट्र सरकार
d. झारखण्ड सरकार

Ans. C

05. उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने दलितों को आरक्षण न देने के मामले में किस यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा है?
a. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
b. लखनऊ यूनिवर्सिटी
c. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
d. आगरा यूनिवर्सिटी

Ans. A
06. हाल ही में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a. अरविन्द पनगढ़िया
b. देवेन्द्र शुक्ल
c. आर सी त्यागी
d. एस. रमेश

Ans. D

07. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून एवं न्याय के क्षेत्र में भारत और किस देश के बीच सहयोग और एक संयुक्त परामर्श समिति गठित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी है?
a. ब्रिटेन✔️
b. नेपाल
c. चीन
d. पाकिस्तान

Ans. A

08. किस हाईकोर्ट ने हवा, पानी व ज़मीन पर रहने वाले जीव-जंतुओं की सुरक्षा हेतु उन्हें इंसानों की तरह कानूनी दर्जा देते हुए राज्य के नागरिकों को उनका स्थानीय अभिभावक घोषित किया है?
a. दिल्ली हाईकोर्ट
b. उत्तराखंड हाईकोर्ट
c. इलाहाबाद हाईकोर्ट
d. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट

Ans. B

09. केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में पूंजी डालने की योजना की अवधि कितने साल तक के लिये बढ़ा दी है?
a. तीन साल
b. चार साल
c. सात साल
d. दस साल

Ans. A
10. किस देश के कप्तान माकोतो हसीबी ने विश्व कप प्रीक्वार्टर फाइनल में किस टीम के खिलाफ हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की?
a. नेपाल
b. जापान
c. ब्राजील
d. बेल्जियम

Ans. B
11. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस कॉपीराईट कानून के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की?
a. विपो कॉपी राइट संधि-1996
b. टाइप राईट संधि – 1997
c. कॉपीराईट कानून अहर्ता-1999
d. गोपीनाथ बनाम सरकार कार्य राईट कानून

Ans. A
12. शिक्षा में बजटीय आवंटन के अतिरिक्त ढांचागत विकास की जरूरत पूरा करने के लिए किस एजेंसी की आधारभूत पूँजी 10,000 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी गई?
a. राष्ट्रीय उच्च शिक्षण परिषद
b. उच्च शिक्षा वित्तीय एजेंसी
c. भारतीय उच्च शिक्षा विभाग
d. उच्च शिक्षा मंत्रालय

Ans. B

Join Whats App Group 150 Mix History General Knowledge GK Questions for SSC/HSSC/HTET

Join Facebook Group150 Mix History General Knowledge GK Questions for SSC/HSSC/HTET

Facebook Page150 Mix History General Knowledge GK Questions for SSC/HSSC/HTET

Haryana Samanya Gyan General Knowledge PDF Files Download Now150 Mix History General Knowledge GK Questions for SSC/HSSC/HTET

Haryana All GK Serial-wise Read From here150 Mix History General Knowledge GK Questions for SSC/HSSC/HTET

Important Links:

Subscribe for get updates into your Inbox:

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular