Current Affairs September 2018
Current Affairs September 2018 Download PDF HSSC/SSC/CTET/HTET. We are providing Current Affairs September 2018 Download PDF HSSC/SSC/CTET. Download “Current Affairs September 2018 Download PDF“.
Current Affairs September 2018
27 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
1290 – चीन के चिली की खाड़ी में भूकंप से करीब एक लाख लोगों की मौत हुई।
1760 – मीर कासिम बंगाल के नवाब बने।
1821 – मैक्सिको को स्वतंत्रता मिली।
1825 – इंग्लैंड में स्टॉकटन-डार्लिंगटन लाइन की शुरुआत के साथ दुनिया का पहला सार्वजनिक रेल परिवहन शुरू हुआ।
1905 – महान वैज्ञानिक अल्फ्रेड आंइस्टीन का प्रसिद्ध E=mc² का सिद्धांत प्रकाशित हुआ।
1940 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इटली, जर्मनी एवं जापान ने धूरी राष्ट्र के समझौते पर हस्ताक्षर किया।
1941 – रुस पर अतिक्रमण करते हुए जर्मनी को एक बड़ी सफलता मिली।
1949 – चीन का भीड़ भाड वाला शहर बीजिंग इस देश की राजधानी बन गया। यह ऐतिहासिक नगर पूर्वी चीन में स्थित है। जो चीन के राजनैतिक आर्थिक तथा सांस्कृतिक केंद्रों में गिना जाता है।
1958 – मिहिर सेन ब्रिटिश चैनल को तैरकर पार करने वाले पहले भारतीय बने।
1961 – सिएरा लियोन संयुक्त राष्ट्र का सौवां सदस्य बना।
1988 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ का केप कैनेवरल से प्रक्षेपण।
1988 – कनाडा के तेज धावक बेन जॉन्सन से उनका ओलंपिक स्वर्ण पदक वापस ले लिया गया था।
1995 – बोस्निया में संघर्षरत तीन दलों के मध्य अमेरिकी मध्यस्थता में समझौता सम्पन्न।
1996 – अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान द्वारा क़ाबुल पर अधिकार, पूर्व राष्ट्रपति नजीबुल्लाह एवं उनके भाई को सरेआम फ़ांसी।
1998 – इंटरनेट सर्च इंजन गूगल की स्थापना हुई।
1998 – जर्मनी में सम्पन्न हुए चुनाव में गेरहार्ड श्रोयडर ने हेल्मट कोल को हराकर नये चांसलर बने।
2000 – वेनेजुएला की राजधानी काराकस में ओपेक देशों का शिखर सम्मेलन शुरू।
2002 – न्यूयार्क में विश्व बैंक व आइएमएफ़ की वार्षिक बैठक शुरू।
2003 – ध्वनि से भी अधिक तेज़ गति से उड़ने वाले ब्रिटिश एयर के कांकर्ड विमान ने न्यूयार्क से लंदन के लिए आख़िरी उड़ान भरी।
2005 – बिल गेट्स लगातार ग्यारहवें साल दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने।
2007 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए परचा भरा।
2009 – भारत-पाक के विदेश मंत्रियों की बातचीत शुरू हुई।
27 सितंबर को जन्मे व्यक्ति
1848 – राधानाथ राय – उड़िया भाषा और साहित्य के प्रमुख कवि।
1871 – विट्ठलभाई पटेल – सरदार पटेल के बड़े भाई एवं प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी।
1907 – 23 साल की उम्र में फाँसी पर चढे भारत के प्रसिद्ध स्वतन्त्रता सेनानी सरदार भगत सिंह का जन्म हुआ ( 28 सितंबर का भी वर्णन है कन्फर्म क
र लें ) ।
1932 – भारतीय फिल्मों के रोमांस किंग यश चोपड़ा का जन्म हुआ।
1953 – माता अमृतानंदमयी – भारतीय, धार्मिक नेता।
1981 – लक्ष्मीपति बाला जी – भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी।
1981 – न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम का जन्म हुआ। इन्होंने 101 टेस्ट में 6453 रन, 260 वनडे में 6083 रन और 71 टी-20 मैचों में 2140 रन बनाए।
27 सितंबर को हुए निधन
1590 – सबसे कम समय तक पोप रहे पोप अर्बन सप्तम का निधन हुआ।
1833 – महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय का निधन हुआ।
1968 – बृजलाल वियाणी – मध्य प्रदेश के प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्त्ता।
1972 – भारतीय गणितज्ञ एस. आर. रंगनाथन का निधन हुआ। रंगनाथन भारत के पुस्तकालय जगत के जनक थे जिन्होने कोलन वर्गीकरण तथा क्लासिफाइड केटलाग कोड बनाया।
2004 – शोभा गुर्टू – प्रसिद्ध भारतीय ठुमरी गायिका।
2008 – महेन्द्र कपूर – हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध पार्श्वगायक।
2015 – सैयद अहमद – भारतीय राजनीतिज्ञ, लेखक और कांग्रेस के सदस्य थे।
27 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
[table “3” not found /]? श्री राजाराम मोहनराय स्मृति दिवस ।
? विट्ठल भाई पटेल जयन्ती ।_
? पार्श्व गायक श्री महेन्द्र कपूर पुण्य तिथि ।__
? श्री एम.आर. रंगनाथन पुण्य दिवस ।
? शहीदे आजम भगत सिंह जन्म दिवस (28 सितंबर का भी वर्णन है कन्फर्म कर लें) ।
? विश्व पर्यटन दिवस।
▪उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना-आधार को संवैधानिक रूप से सही करार दिया। निजी कम्पनियों पर आधार डाटा मांगने पर रोक लगाई
▪शीर्ष न्यायालय ने स्थायी खाता संख्या-पैन आंबटित करने, आयकर रिटर्न भरने और सरकारी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आधार को अनिवार्य बनाया। लेकिन स्कूलों में दाखिले, बैंक खाते खोलने और मोबाइल फोन के लिए आधार आवश्यक नहीं
▪उच्चतम न्यायालय ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने के बारे में 2006 के अपने फैसले को सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ को भेजने से इनकार किया
▪प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्षा प्रभावित राज्यों–हिमाचल प्रदेश और पंजाब को केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया
▪मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने देश में चीनी के अधिक उत्पादन की स्थिति से निपटने की विस्तृत नीति को मंजूरी दी
▪केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वस्तु और सेवाकर नेटवर्क को सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी में बदलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति 2018 को भी मंजूरी मिली
▪ एशिया कप: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया
?विविध खबरें
♦SC के फैसले पर बोले राहुल गांधी- कांग्रेस का समर्थन करने के लिए ‘शुक्रिया’
♦SC का तीसरा बड़ा फैसला- अदालती कार्यवाही के LIVE टेलिकास्ट को दी हरी झंडी
♦सांस रोक देने वाले टाई मैच के बाद धोनी ने अपने अंदाज में साधा था अंपायरों पर निशाना
♦86 के हुए मनमोहन सिंह, PM मोदी और राहुल समेत कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
♦23 साल बाद फिर खौफनाक याद दिला रही रावी नदी, चमेरा बांध के खोले गए चारों गेट
♦आधार पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अरुण जेटली ने बताया ऐतिहासिक
♦मोबाइल नंबर पोर्ट कराना होगा आसान, सिर्फ 2 दिन में बदल सकेंगे ऑपरेटर
♦जस्टिस रंजन गोगोई की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
♦अमेरिका को चीन का करारा जवाब, 60 अरब डॉलर के अमेरिकी सामान पर लगाया शुल्क
♦विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कई देशों के नेताओं से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चा
♦जी-4 नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों की वकालत की
♦फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों बोले: जब रफाल सौदा हुआ तब मैं सत्ता में नहीं था
♦जर्मनी: कैथलिक चर्च ने यौन उत्पीड़न की शिकार पीड़ितों से माफी मांगी
♦महंगे हुए एसी, रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन, सरकार ने बढ़ाई 19 आइटम्स
पर कस्टम ड्यूटी
♦UP: शिक्षामित्रों को हाईकोर्ट का झटकाः 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में नहीं मिलेगा वेटेज
♦सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे डोनाल्ड ट्रंप.. UN में जमकर लगे ठहाके
♦संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की भारत की तारीफ, पाकिस्तान को दी चेतावनी
♦मोदी सरकार का 36 राफेल का सौदा पूर्व के सौदे से बेहतर : वायुसेना
♦हरियाणा सरकार ने दी 50 करोड़ रुपए कीमत के खेल आइटम खरीदने की स्वीकृति
♦हरियाणा में 20 से 25 वर्षों से कार्यरत एडहॉक, वर्कचार्ज और पार्ट टाइम कर्मचारी होंगे पक्के
♦चीनी उद्योग के लिए 5538 करोड़ रु की राहत मंजूर, 3 महीने में दूसरा पैकेज
♦कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंचीं साइना, मिन को 40 मिनट में हराया
♦आरा (बिहार) खाट पर महिला को रखकर हॉस्पिटल ले गए परिजन, न मिली एम्बुलेंस की सुविधा
♦बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ राजद का प्रदर्शन, कहा-अपराधियों को बचा रही है नीतीश सरकार
♦कतर एयरवेज : 11 महीने के बच्चे की विमान में मौत, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
♦प्राइवेट कंपनियां नहीं ले सकेंगी आधार डेटा, सुप्रीम कोर्ट ने बताया कहां-कहां होगा जरूरी!
♦पंजाब:कैप्टन अमरिंदर ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात का जायजा, पीड़ित परिवार से भी मिले
♦बीएचयू बवाल : 28 सितंबर तक विश्वविद्यालय बंद, शाम 5 बजे तक छात्रों को हॉस्टल खाली करने का फरमान जारी ; कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी तैनात
♦5 अक्टूबर को जबलपुर आएंगे राहुल गांधी, नर्मदा पूजा करके करेंगे रोड शो की शुरुआत
♦दिल्ली : तीन मंजिला इमारत ढही, 2 बच्चों की मौत
♦लश्कर कमांडर मारा गया, सर्जिकल स्ट्राइक का हिस्सा रहे मेजर दहिया की हत्या में शामिल था
People Also Reading These:
- Latest 2018 Current Affairs
- Current Affairs Important GK Questions 2018 HSSC-SSC-CTET
- 1000 IMPORTANT GK QUESTIONS
- Daily GK Part-5
Hello Aspirants, here we want to tell you what is the role of current affairs in any exam? There is a demand for current affairs in almost all types of exams. Any type of exam you want to give, whether it is a government exam or a private exam, current affairs are asked.
Whether it is current affairs 2019, current affairs 2018, current affairs 2017 or some other keyword, today everything is being searched on Google. Or in addition, you search Current General Knowledge Questions Answers 2019, GK Current Affairs, Speedy Current Affairs 2019, Today GK Questions, Latest General Knowledge Questions, Monthly Current Affairs 2019, Latest Current Affairs 2019 in Hindi, etc.
But you get lots of links But now you do not need to be disappointed, now you will get everything right here on this website.
हेल्लो उम्मीदवार हम यहाँ पर आपको बताना चाहते है की करंट अफेयर्स की किसी भी एग्जाम में क्या भूमिका होती है? लगभग सभी प्रकार के एग्जाम में करंट अफेयर्स की डिमांड रहती है | किसी भी प्रकार का एग्जाम आप देना चाहते हो चाहे वो गवर्नमेंट एग्जाम हो या प्राइवेट एग्जाम हो करंट अफेयर्स तो पूछ ही लिए जाते है |
करंट अफेयर्स 2019, करंट अफेयर्स 2018, करंट अफेयर्स 2017 हो या कुछ और कोई कीवर्ड हो आज कर गूगल पर यही सब कुछ सर्च किया जा रहा है | या इसके अलावा आप Current General Knowledge Questions Answers 2019, GK Current Affairs, Speedy Current Affairs 2019, Today GK Questions, Latest General Knowledge Questions, Monthly Current Affairs 2019, Latest Current Affairs 2019 in Hindi इत्यादि सर्च करते है
लेकिन आपको ढेर सारे लिनक्स मिलते है | लेकिन अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं है अब आपको सब कुछ यहीं मिलेगा इसी वेबसाइट पर |
[…] Liner Questions Indian History Important Questions 300 Haryana GK Questions for HSSC Group D Exams Current Affairs September 2018 49 Most Important GK Questions 300 Haryana Police Constable & Haryana Group D GK Questions 50 […]
[…] Liner Questions Indian History Important Questions 300 Haryana GK Questions for HSSC Group D Exams Current Affairs September 2018 49 Most Important GK Questions 300 Haryana Police Constable & Haryana Group D GK Questions 50 […]
[…] Liner Questions Indian History Important Questions 300 Haryana GK Questions for HSSC Group D Exams Current Affairs September 2018 49 Most Important GK Questions 300 Haryana Police Constable & Haryana Group D GK Questions 50 […]
[…] Liner Questions Indian History Important Questions 300 Haryana GK Questions for HSSC Group D Exams Current Affairs September 2018 49 Most Important GK Questions 300 Haryana Police Constable & Haryana Group D GK Questions 50 […]
[…] Current Affairs September 2018 […]