HomeHindi Grammar NotesHindi Questions 1-20

Hindi Questions 1-20

Hindi Questions 1-20


Click here to get Hindi Questions 1-20 GK Questions from here. Hindi Language Notes, CTET Study Material, Hindi Language notes for HTET/CTET/NET/REET/RTET/HSSC/SSC exams.

Click here to download Hindi Questions 1-20, Hindi Language Notes from here. Hindi Grammar GK Questions. India Study Institute Hindi Questions 1-20, Hindi Language Notes, Hindi Notes for HTET, Hindi Grammar MCQ Ques. , Haryana GK Questions, CTET Study Material.

हिंदी व्याकरण के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्न1 – व्याकरण किसे कहते हैं?

उत्तर – भाषा की शुद्धता और अशुद्धता का ज्ञान करने वाले शास्त्र को व्याकरण कहते हैं.

प्रश्न2 – भाषा क्या है?

उत्तर – विचारों को प्रकट करने का माध्यम ही भाषा है. जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू आदि .

प्रश्न3 – वर्ण किसे कहते हैं?

उत्तर – वर्ण वह छोटी से छोटी ध्वनि है जिसके टुकड़े न किये जा सके. जैसे अ, आ, क, ख, य, त, र आदि .

प्रश्न4 – वर्ण कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर – वर्ण दो प्रकार के होते हैं.(१) स्वर और (२) व्यंजन

प्रश्न5  – स्वर किसे कहते हैं?

उत्तर – जो अक्षर जो बिना किसी अन्यवर्ण की सहायता के बोला जा सकता हो उसे स्वर कहते हैं.

जैसे – अ आ इ ई उ ऊ ए ऐ आदि.

प्रश्न6 – स्वर कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर – स्वर दो प्रकार के होते हैं – (१) हृस्व स्वर और (२) दीर्घ स्वर

प्रश्न7 – व्यंजन किसे कहते हैं

उत्तर – जिन अक्षरो को बोलने के लिए स्वर की आवश्यकता हो, उसे व्यंजन कहते हैं.

प्रश्न8 – हिंदी भाषा में कुल कितने स्वर हैं?

उत्तर – हिंदी भाषा में कुल ११ (ग्यारह) स्वर हैं.

प्रश्न9 – हिंदी भाषा में कुल कितने व्यंजन हैं?

उत्तर – हिंदी भाषा में कुल ३९ ( उन्तालीस ) व्यंजन हैं.

प्रश्न 10– शब्द किसे कहते हैं?

उत्तर – वर्णो के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं.

प्रश्न 11– वाक्य किसे कहते हैं?

उत्तर – शब्दों के सार्थक समूह को वाक्य कहते हैं.

प्रश्न 12– व्याकरण के अनुसार शब्दोंके कितने भेद हैं?

उत्तर – व्याकरण के अनुसार शब्दों के पांच भेद हैं –

(1) संज्ञा

(2) सर्वनाम

(3) विशेषण

(4) क्रिया

(5) अव्यय

प्रश्न 13– अव्यय किसे कहते हैं?

उत्तर – वह शब्द जिसका स्वरुप हमेशा एक सा रहे उसे अव्यय कहते हैं.

जैसे इधर -उधर, धीरे – धीरे , आदि

प्रश्न 14– क्रिया किसे कहते हैं?

उत्तर – जिस शब्द से किसी काम का करना या होना पाया जाए उसे क्रिया कहते हैं

प्रश्न 15– विशेषण किसे कहते हैं??

उत्तर – जो शब्द किसे संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताएं उसे विशेषण कहते है.

प्रश्न16 – सर्वनाम किसे कहते हैं?

उत्तर – जो शब्द संज्ञा के स्थान पर बोले जाते हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं.

प्रश्न 17– संज्ञा किसे कहते हैं?

उत्तर – किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या भाव के नाम को संज्ञा कहते हैं.

संज्ञा पांच प्रकार की होती है.

प्रश्न18 – लिंग किसे कहते हैं?

उत्तर – संज्ञा के जिस रूप से स्त्री या पुरुष जाती का बोध हो उसेलिंग कहते हैं.

लिंग दो प्रकार के होते हैं

(१) पुल्लिंग और (२) स्त्रीलिंग .

प्रश्न19 – विलोम शब्द किसे कहते हैं ?

उत्तर – जिन शब्दों से किसी शब्द का विपरीत अर्थ प्रकट हो उसे विलोम शब्द कहते हैं जैसे – दिन का विलोम रात , अच्छा का विलोम बुरा आदि .

प्रश्न 20– तत्सम शब्द किसे कहते हैं?

उत्तर – शब्दों के शुद्ध संस्कृत रूप को तत्सम कहते हैं

प्रश्न21 – तत्भव शब्द किसे कहते हैं?

उत्तर – संस्कृत शब्दों के बिगड़े हुए रूप को तत्भव शब्द कहते हैं

 

Important Links: 


Subscribe for get updates into your Inbox:


Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular