HomeHistory GK QuestionsHistory GK Questions 201-260

History GK Questions 201-260

History GK Questions 201-260


Click here to get History GK Questions 201-260 from here. We are providing History GK Questions 201-260 GK Questions from here. Click on the given link to download History GK Questions 201-260 from here.

  1. मुगल किसके वंश से संबंधित थे ?

Ans.- तुर्की के चुगताई वंश

  1. बाबर के वंशजों की राजधानी कहां थी ?

Ans.-समरकंद

  1. बाबर ने काबुल पर कब कब्जा किया ?

Ans.-1504 ई.

  1. बाबर ने बादशाह की उपाधि कब धारण की ?

Ans.-1507 ई.

  1. मुगल वंश की नींव किसने रखी ?

Ans.-बाबर

  1. मुगलवंश की नींव रखने से पहले बाबर कहां का शासक था ?

Ans.-फरगना

  1. बाबर का पूरा नाम क्या था ?

Ans.-जहीरुद्दीन बाबर

  1. बाबर का जन्म कब और कहां हुआ था ?

Ans.-24 फरवरी 1483 ई. में फरगना में ।

  1. बाबर भारत पर पहला आक्रमण किसे विरुद्ध किया था ?

Ans.-युसुफजाइयों के विरुद्ध (1519 ई.)

  1. बाबर का पहला महत्वपूर्ण आक्रमण कब माना जाता है ?

Ans.-1526 ई.

  1. बाबर के पिता का क्या नाम था ?

Ans.-उमरशेख मिर्जा

  1. कुतलुगनिगार खानम किसकी माता का नाम था ?

Ans.-बाबर

  1. पानीपथ की पहली लड़ाई किसके बीच हुई थी ?

Ans.-इब्राहिम लोदी और बाबर

  1. पानीपथ की पहली लड़ाई कब लड़ी गई ?

Ans.-1526 ई.

  1. इब्राहिम लोदी को हराकर बाबर ने किस वंश की नींव रखी ?

Ans.-मुगल

  1. खानवा का युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?

Ans.-1527 ई. में राणा सांगा और बाबर के बीच ।

  1. बाबर और मेदिनीराय के बीच हुआ युद्ध किस नाम से जाना जाता है ?

Ans.-चंदेरी का युद्ध (1528ई.)

  1. घाघरा के युद्ध में बाबर ने किसे पराजित किया था ?

Ans.-महमूद लोदी (इब्राहिम लोदी का भाई)

  1. बाबर ने किस भाषा में अपनी आत्मकथा लिखी ?

Ans.-तुर्की

  1. बाबर की आत्मकथा को किस नाम से जाना जाता है ?

Ans.-तुजुक-ए-बाबरी (बाबरनामा)

  1. किस युद्ध में बाबर ने तोपखाना का इस्तेमाल किया था ?

Ans.-पानीपथ का प्रथम युद्ध

  1. बाबर ने युद्ध की कौन सी नई नीति अपनाई ?

Ans.-तुलुगमा

  1. उस्ताद अली और मुस्तफा बाबर के क्या थे ?

Ans.-तोपची

  1. बाबर की मृत्यु कहां हुई ?

Ans.-आगरा ।

  1. बाबर के अलावा कौन से मुगल शासक के मकबरे भारत से बाहर बने हैं ?

Ans.-जहांगीर और बहादुरशाह जफर

  1. उदारता के कारण बाबर को किस नाम से जाना जाता है ?

Ans.-कलंदर

मुगल काल – हुमायूं

  1. कितने साल की उम्र में हुमायूं राजगद्दी पर बैठा ?

Ans.-23 साल

  1. दिल्ली की गद्दी पर बैठने से पहले हुमायूं कहां का सबेदार था ?

Ans.-बदख्शां

  1. हुमायूं का पूरा नाम क्या था ?

Ans.-नसीरुद्दीन हुमायूं

  1. दिल्ली के नजदीक हुमायूं ने किस नगर की स्थापना की ?

Ans.-दीन पनाह

  1. चौसा का युद्ध किसके बीच हुआ था ?

Ans.-शेरशाह सूरी और हुमायूं

  1. चौसा के युद्ध में किसकी पराजय हुई ?

Ans.-हुमायूं

  1. चौसा का युद्ध कब हुआ था ?

Ans.-1539 ई.

  1. किस युद्ध में हारने के बाद हुमायूं को भारत से बाहर शरण लेनी पड़ी ?

Ans.-कन्नौज (बिलग्राम)

  1. कन्नौज का युद्ध कब हुआ ?

Ans.-1540 ई.

  1. अपने निर्वासन काल के शुरू में हुमायूं ने कहां शरण ली ?

Ans.-राणा वीरसाल

  1. बाद में हुमायूं ने भारत के बाहर कहां शरण ली ?

Ans.-ईरान के शाह

  1. किसकी मदद से हुमायूं ने दोबार सत्ता हासिल की ?

Ans.-ईरान के शाह और बैरम खां । (1555 ई. में हुमायूं दोबारा दिल्ली की गद्दी पर बैठा)

  1. हुमायूं की मृत्यु कैसे हुई ?

Ans.-1556 ई. में दिल्ली के शेरमंडल नामक पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने से ।

  1. हुमायूं द्वारा लड़े गए चार युद्धों का क्रम क्या है ?

Ans.-दौहरिया, चौसा, बिलग्राम और सरहिंद का युद्ध ।

  1. किसने दिल्ली में हुमायूं का मकबरा बनवाया ?

Ans.-हाजी बेगम

  1. हुमायूंनामा की रचना किसने की ?

Ans.-हुमायूं की सौतेली बहन गुलबदन बेगम ।

मुगल काल – अकबर **

  1. पानीपथ का द्वितीय युद्ध कब और किसके बीच लड़ा गया ?

Ans.-1556 ई. में अकबर और हेमू विकमादित्य के बीच ।

  1. पानीपथ का द्वितीय युद्ध में किसकी जीत हुई ?

Ans.-अकबर

  1. अकबर का जन्म कब और कहां हुआ ?

Ans.-सन् 1542 ई. में हुमायूं के प्रवास के दौरान अमरकोट में राणा बीरसाल के महल में अकबर का जन्म हुआ ।

  1. किसके संरक्षण में अकरब ने 1560 ई. तक शासन किया ?

Ans.-बैरम खां

  1. सिंहासन पर बैठते ही अकबर ने कौन सा युद्ध लड़ा और जीता ?

Ans.-पानीपथ की दूसरी लड़ाई

  1. अकबर ने कौन-सा कर समाप्त कर दिया ?

Ans.-जजिया

  1. अकबर ने सबसे पहले समुद्र कहां देखा ?

Ans.-गुजरात विजय के दौरान

  1. गुजरात विजय के दौरान अकबर किन विदेशियों से मिला ?

Ans.-पुर्तगाली

  1. हल्दीघाटी का प्रसिद्ध युद्ध कब और किसके बीच हुआ ?

Ans.-1576 ई. में अकबर के सेनापति राजा मानसिंह ने महाराणा प्रताप को हराया ।

  1. महाराणा प्रताप कहां का राजा था ?

Ans.-मेवाड़

  1. अकबर ने आगरा के नजदीक किस नगर की स्थापना की ?

Ans.-फतेहपुर सीकरी

  1. फतेहपुर सीकरी में प्रवेश के लिए बनाये गए दरवाजे को किस नाम से जानते हैं ?

Ans.-बुलंद दरवाजा

  1. बुलंद दरवाजा किस उपलक्ष्य में बनाया गया था ?

Ans.-अकबर द्वारा गुजरात जीतने पर

  1. अकबर ने फतेहपुर सीकरी में धार्मिक परिचर्चाओं के लिए क्या बनवाया था ?

Ans.-इबादतखाना

  1. किसने दिल्ली में हुमायूं का मकबरा बनवाया ?

Ans.-हाजी बेगम

  1. हुमायूंनामा की रचना किसने की ?

Ans.-हुमायूं की सौतेली बहन गुलबदन बेगम ।

  1. बाबर के अलावा कौन से मुगल शासक के मकबरे भारत से बाहर बने हैं ?

Ans.-जहांगीर और बहादुरशाह जफर

Important Links: 


Subscribe for get updates into your Inbox:


Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular