HomeCTETHTET CTET REET UPTET HPTET Mathematics Teaching Methods

HTET CTET REET UPTET HPTET Mathematics Teaching Methods

HTET CTET REET UPTET HPTET Mathematics Teaching Methods PDF. Get HTET CTET REET UPTET HPTET Mathematics Teaching Methods Learning PDF Notes. We are providing HTET CTET REET UPTET HPTET Mathematics Teaching Methods PDF. Get HTET CTET REET UPTET HPTET Mathematics Teaching Methods Learning PDF Notes.

गणित शिक्षण की विधियाँ

  1. छोटी कक्षाओं के लिए गणित शिक्षण की उपयुक्त विधि – खेल मनोरंजन विधि
  2. रेखा गणित शिक्षण की सर्वश्रेष्ठ विधि – विश्लेषण विधि
  3. बेलनाकार आकृति के शिक्षण की सर्वश्रेष्ठ विधि – आगमन निगमन विधि
  4. नवीन प्रश्न को हल करने की सर्वश्रेष्ठ विधि – आगमन विधि
  5. स्वयं खोज कर अपने आप सीखने की विधि – अनुसंधान विधि
  6. मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ विधि – खेल विधि
  7. ज्यामिति की समस्यायों को हल करने के लिए सर्वोत्तम विधि – विश्लेषण विधि
  8. सर्वाधिक खर्चीली विधि – प्रोजेक्ट विधि
  9. बीजगणित शिक्षण की सर्वाधिक उपयुक्त विधि – समीकरण विधि
  10. सूत्र रचना के लिए सर्वोत्तम विधि – आगमन विधि
  11. प्राथमिक स्तर पर थी गणित शिक्षण की सर्वोत्तम विधि – खेल विधि
  12. वैज्ञानिक आविष्कार को सर्वाधिक बढ़ावा देने वाली विधि – विश्लेषण विधि

गणित शिक्षण की विधियाँ : स्मरणीय तथ्य

गणित शिक्षण की विधियाँ : स्मरणीय तथ्य

  1. शिक्षण एक त्रि – ध्रुवी प्रक्रिया है जिसका प्रथम ध्रुव शिक्षण उद्देश्य, द्वितीय अधिगम तथा तृतीय मूल्यांकन है ।
  2. व्याख्यान विधि में शिक्षण का केन्द्र बिन्दु अध्यापक होता है, वही सक्रिय रहता है ।
  3. बड़ी कक्षाओं में जब किसी के जीवन परिचय या ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से परिचित कराना है, वहाँ व्याख्यान विधि उत्तम है ।
  4. प्राथमिक स्तर पर थी गणित स्मृति केन्द्रित होना चाहिए जिसका आधार पुनरावृति होता हैं ।

गणित शिक्षण के प्राप्य उद्देश्य व अपेक्षित व्यवहारगत परिवर्तन —-

  1. ज्ञान – छात्र गणित के तथ्यों, शब्दों, सूत्रों, सिद्धांतों, संकल्पनाओं, संकेत, आकृतियों तथा विधियों का ज्ञान प्राप्त करते हैं ।

व्यवहारगत परिवर्तन –

  1. छात्र तथ्यों, परिभाषाएँ, सिद्धांतों आदि में त्रुटियों का पता लगाकर उनका सुधार करता हैं ।
  2. तथ्यों तथा सिद्धांतों के आधार पर साधारण निष्कर्ष निकालता हैं ।
  3. गणित की भाषा, संकेत, संख्याओं, आकृतियों आदि को भली भांति पहचानता एवं जानता हैं ।
  4. अवबोध — संकेत, संख्याओं, नियमों, परिभाषाओं आदि में अंतर तथा तुलना करना, तथ्यों तथा आकृतियों का वर्गीकरण करना सीखते हैं ।
  5. कुशलता — विधार्थी गणना करने, ज्यामिति की आकृतियों, रेखाचित्र खींचने मे, चार्ट आदि को पढ़ने में निपुणता प्राप्त कर सकेंगे । छात्र गणितीय गणनाओं को सरलता व शीघ्रता से कर सकेंगे । ज्यामितीय आकृतियों, लेखाचित्र, तालिकाओं, चार्टों आदि को पढ़ तथा खींच सकेंगे ।
  6. ज्ञानापयोग —
  7. छात्र ज्ञान और संकल्पनाओं का उपयोग समस्याओं को हल कर सकेंगे ।
  8. छात्र तथ्यों की उपयुक्तता तथा अनुपयुक्तता की जांच कर सकेगा
  9. नवीन परिस्थितियों में आने वाली समस्यायों को आत्मविश्वास के साथ हल कर सकेगा ।
  10. रूचि :–
  11. गणित की पहेलियों को हल कर सकेगा ।
  12. गणित संबंधी लेख लिख सकेगा ।
  13. गणित संबंधित सामग्री का अध्ययन करेगा ।
  14. गणित के क्लब में भाग ले सकेगा ।
  15. अभिरुचि :–
  16. विधार्थी गणित के अध्यापक को पसंद कर सकेगा ।
  17. गणित की परीक्षाओं को देने में आनन्द पा सकेगा ।
  18. गणित की विषय सामग्री के बारे में सहपाठियों से चर्चा कर सकेगा ।
  19. कमजोर विधार्थियों को सीखाने में मदद कर सकेगा ।
  20. सराहनात्मक (Appreciation objectives)
  21. छात्र दैनिक जीवन में गणित के महत्व एवं उपयोगिता की प्रशंसा कर सकेगा ।
  22. गणितज्ञों के जीवन में व्याप्त लगन एवं परिश्रम को श्रद्धा की दृष्टि से देख सकेगा ।

विधियाँ —-

समस्या समाधान विधि —

  1. गणित अध्यापन की यह प्राचीनतम विधि है ।
  2. अध्यापक इस विधि में विधार्थियों के समक्ष समस्यायों को प्रस्तुत करता हैं तथा विधार्थी सीखे हुए सिद्धांतों, प्रत्ययों की सहायता से कक्षा में समस्या हल करते हैं ।

समस्या प्रस्तुत करने के नियम —

  1. समस्या बालक के जीवन से संबंधित हो ।
  2. उनमें दिए गए तथ्यों से बालक अपरिचित नहीं होने चाहिए ।
  3. समस्या की भाषा सरल व बोधगम्य होनी चाहिए ।
  4. समस्या का निर्माण करते समय बालकों की आयु एवं रूचियों का भी ध्यान रखना चाहिए ।
  5. समस्या लम्बी हो तो उसके दो – तीन भाग कर चाहिए ।
  6. नवीन समस्या को जीवन पर आधारित समस्याओं के आधार पर प्रस्तुत करना चाहिए ।

समस्या निवारण विधि के गुण –

  1. इस विधि से छात्रों में समस्या का विश्लेषण करने की योग्यता का विकास होता हैं ।
  2. इससे सही चिंतन तथा तर्क करने की आदत का विकास होता है ।
  3. उच्च गणित के अध्ययन में यह विधि सहायक हैं ।
  4. समस्या के द्वारा विधार्थियों को जीवन से संबंधित परिस्थितियों की सही जानकारी दे सकते हैं ।

समस्या समाधान विधि के दोष

  1. जीवन पर आधारित समस्याओं का निर्माण प्रत्येक अध्यापक के लिए संभव नहीं हैं ।
  2. बीज गणित तथा ज्यामिति ऐसे अनेक उप विषय हैं जिसमें जीवन से संबंधित समस्यायों का निर्माण संभव नही हैं

 

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular