Important Top 25 GK Questions Exam asked in Last Exams 2016-17 Exams PDF
Important Top 25 GK Questions Exam asked in Last Exams 2016-17 Exams PDF. Get Important Top 25 GK Questions Exam asked in Last Exams 2016-17. We are providing Important Top 25 GK Questions Exam asked in Last Exams 2016-17 Exams PDF. Click on the URL Important Top 25 GK Questions Exam asked in Last Exams 2016-17 Exams PDF.
- महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के नाम से सर्वप्रथम किसने संबोधित किया था?
-सुभाषचंद्र बोस
(उ.प्र. परिवहन निगम परिचालक परीक्षा)
- किसने जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड का आदेश दिया था?
-जनरल रेजीनॉल्ड डायर
(उ.प्र. डाक विभाग परीक्षा)
- किस राजवंश के राजाओ ने खजुराहो स्थित मंदिरो का निर्माण कराया था?
-चंदेल राजवंश
(म.प्र. लोक सेवा आयोग प्रारम्भिक परीक्षा)
- सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह शहर कौन सा था?
-लोथल
(नवोदय विद्यालय समिति पीजीटी परीक्षा)
- हाल ही में दोबारा शुरू की गई किसान विकास पत्र योजना में न्यूनतम लॉक इन पीरियड कितना है?
-दो साल छः महीने
(नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड सहायक भर्ती परीक्षा)
- केंद्रीय बजट के अनुसार बेसल-दब मानदंडों के मुताबिक वर्ष 2018 तक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को कितनी पूंजी की आवश्यकता होगी?
-2.40 लाख करोड़ रूपये
(नाबार्ड असिस्टेंट ग्रेड-ए और बी परीक्षा)
- भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के अंतर्गत 5 सालों (2015-16 से 2019-20) के लिए कितनी राशि का प्रावधान किया है?
-50 हजार करोड़ रूपये
(आईडीबीआई असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा)
- राजमार्ग जो अभी ग्रांड ट्रंक रोड के नाम से जाना जाता है, किस मुस्लिम शासक ने उसे बनवाया था?
-शेरशाह सूरी
(आरआरसी ग्रुप-डी परीक्षा)
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
-लॉर्ड डफरिन
(रेलवे जूनियर इंजीनियर परीक्षा)
- चौरी-चौरा घटना किस वर्ष हुई थी?
-1922 में
(उ.प्र. डाक विभाग परीक्षा)
- लोक सुरक्षा विधेयक (पब्लिक सेफ्टी बिल), 1928 का विरोध करते समय किसने कहा था कि यह ‘भारतीय राष्ट्रवाद पर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर सीधा प्रहार है और भारत की दासता का पहले नम्बर का बिल’ है?
-मोतीलाल नेहरू
(राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा)
- कौन सी संस्था ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष (Rural Infrastructure Development Fund) के अर्थ प्रबंध को संचालित करती है?
-नाबार्ड
(उ.प्र. पीसीएस मुख्य परीक्षा)
- किस सुल्तान ने गढ़मुक्तेश्वर की मस्जिद की दीवारों पर अपने शिलालेख में स्वयं को ‘खलीफा का सहायक’ कहा है?
-बलबन
(उ.प्र. समीक्षा अधिकारी परीक्षा)
- कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से सम्बंधित था?
-महामेघवाहन वंश
(उ.प्र. लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा
- नवगठित व्यय प्रबंधन आयोग के मुख्य अधिकारी (अध्यक्ष) कौन बनाए गए है?
-डॉ. विमल जालान
(नाबार्ड असिस्टेंट ग्रेड-ए और बी परीक्षा)
- राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है?
-उपराष्ट्रपति
(उ.प्र.परिवहन निगम परिचालक परीक्षा)
- आंध्रप्रदेश से लोकसभा हेतु कितने संसद चुने जाते है?
-25
(छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा)
- सर्वोच्च न्यायालय के हाल के फैसले के अनुसार आईटी अधिनियम की धारा 66A संविधान के किस अनुच्छेद का उल्लंघन करती है?
-19 (1)
(उ.प्र. समीक्षा अधिकारी परीक्षा)
- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह कहा गया है कि भारत के उच्चतम न्यायालय की सम्पूर्ण कार्यवाही अंग्रेजी भाषा में होगी?
-अनुच्छेद-348
(उ.प्र. लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा)
- भारतीय नागरिक अधिकार (The Indian Civil Rights) अधिनियम किस वर्ष लागू हुआ?
-1968 में
(यूजीसी/जेआरएफ परीक्षा)
- ‘नैना (Naina)’ नाम से नया शहर की अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थापित किया जाएगा?
-नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(उ.प्र. समीक्षा अधिकारी परीक्षा)
- देश में निर्मित टैंकभेदी गाइडेड प्रक्षेपास्त्र, जो 7 से 10 किमी की दूरी तक हेलीकॉप्टर से मार कर सकता है, का हाल ही में परीक्षण किया गया। इस प्रक्षेपास्त्र का क्या नाम है?
-नाग (Naag)
(आईडीबीआई असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा)
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में कहाँ से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ किया है?
-सूरतगढ़
(राजस्थान नायब तहसीलदार परीक्षा)
- कैलाश सत्यार्थी के आंदोलन का नाम क्या है?
-बचपन बचाओ आंदोलन
(उ.प्र.स्वास्थ्य कार्यकर्ता परीक्षा)
- हाल ही में किस दूरसंचार कंपनी ने ‘मोबाइल वॉलेट स्पीड पे’ की शुरुआत की है?
-बीएसएनएल
(आईडीबीआई असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा)
Join Whats App Group
Join Facebook Group
Facebook Page
Haryana Samanya Gyan General Knowledge PDF Files Download Now
Haryana All GK Serial-wise Read From here
Important Links:
- Courses
- Physics GK
- Online Quizs
- Haryana GK
- Daily Gk
- Hindi Typing (Fast Hindi Typing Tool)
- Google Search (Search Everything Supper Fast)