HomeCurrent Affairs 2017Indian Agriculture GK Questions

Indian Agriculture GK Questions

Indian Agriculture GK Questions for HSSC, SSC, HTET, CTET, REET & NET Exams


Indian Agriculture GK Questions for HSSC, SSC, HTET, CTET, REET, NET exams. Click here to read all about Indian Agriculture GK Questions for HSSC, SSC, HTET, CTET, REET, NET exams from here. Click here to get details about Indian Agriculture GK Questions. Haryana HSSC GK, SSC Study Notes, Study Material.

●भारत में कुल क्षेत्रफल का कितनें% भाग शु बोया
गया क्षेत्र है— 47%
● भारत की कृषि सबसे अधिक किस पर निर्भर
होती है— वर्षा पर
● जो फसल अक्टूबर में बोई जाती है और अप्रैल में
काट ली जाती है, वह क्या कहलाती है— रबी की
फसल
● जो फसल जुलाई में बोई जाती है और अक्टूबर में
काटी जाती है, वह कौन-सी फसल होती है—
खरीफ की फसल
● जो फसल रबी और खरीफ की फसल के बीच तैयार
की जाती है, वह कौन-सी है— जायद की फसल
● खरीफ की फसल कौन-कौन-सी हैं— ज्वार,
बाजरा, मक्का, चावल, तिल आदि
● रबी की फसल कौन-कौन सी हैं— गेहूँ, चना, जौ,
मटर, सरसों, आलू आदि
● जायद की फसल कौन-कौन सी हैं— खरबूजा,
ककड़ी खीरा आदि
● नगदी की फसल कौन-कौन सी हैं— चावल
● किस क्षेत्र को ‘चावल का कटोरा’ कहा जाता
है— कृष्णा और गोदावरी के क्षेत्र को
● भारत का सबसे अधिक खाद्यान्न उत्पनन करने
वाला राज्य कौन-सा है— उत्तर प्रदेश
● भारत में सबसे अधिक कौन-सी फसल उगाई
जाती है— धान
● हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है—
1967-68 ई.
● हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है—
डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
● हरित क्रांति का प्रमुख उद्देश्य क्या था—
खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाना
● हरित क्रांति किस फसल पर सबसे अधिक
उपयोगी रही— गेहूँ व चावल
● किस राज्य को ‘भारत का धान्य भंडार’ कहा
जाता है— पंजाब
● सब्जी उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है
— द्वितीय
● फल उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है—
द्वितीय
● ‘नाली क्रांति’ का संबंध किस उद्योग से है—
मत्स्य उद्योग से
● ‘श्वेत क्रांति’ का संबंध किस उद्योग से है— दुग्ध
उत्पादन से
● ‘सुनहरी क्रांति’ किस फसल से संबंध रखती है—
बागवानी व शहद उत्पादन से
● ‘गोल क्रांति’ किसके लिए चलाई गई— आलू
उत्पादन के लिए
● कौन-सी क्रांति से संबंधित नहीं है— कृष्णा
क्रांति
● गुलाबी क्रांति किससे संबंधित है— झींगा
उत्पादन
● भारत में कुल कार्यशील जनसंख्या का कितने %
भाग कृषि में लगा हुआ है— 64.5%
● नीलगिरि के पहाड़ी क्षेत्रों में कौन-सी फसल
उगाई जाती है— कॉफी
● राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान केंद्र कहाँ है—
नागपुर

Get all Haryana Single Liner GK Questions Download PDF From here 

● अंगूरों की खेती के लिए कौन-सा शहर प्रसिद्ध
है— नासिक
● मूंगफली भारत में सबसे अधिक किस राज्य में
उगाई जाती है— गुजरात में
● चावल का उत्पादन सर्वाधिक किस राज्य में
होता है— पश्चिमी बंगाल
● भारत के किस राज्य में गेहूँ की खेती नहीं होती
है— तमिलनाडु
● किस फसल की कटाई व बुवाई में सबसे अधिक
समय लगता है— गन्ना
● तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना कब
हुई— 1986 में
● भारत का उर्वरक उत्पादन में विश्व में कौन-सा
स्थान है— तीसरा
● वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि व
संब क्षेत्र का योगदान कितना है— 13.67%
● मूँगफली में दाने का औसत % कितना होता है—
70%
● केंद्रीय शुष्क भूमि खेती अनुसंधान संस्थान कहाँ
स्थित है— हैदराबाद
● मक्का की खेती किस मौसम में की जाती है—
खरीफ के मौसम में
● दुग्ध उत्पादन में श्वेत क्रांति लाने का श्रेय किसे
जाता है— डॉ. वर्गीज कुरियन
● दुग्ध उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है—
प्रथम

● भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा की जाती है
— दार्जिलिंग
● किस फसल के लिए पानी की अधिकता
आवश्यक है किन्तु जमाव नहीं— चाय
● काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है
— केरल
● रेशे वाली फसलें कौन-सी होती हैं— कपास, जूट,
सन आदि
● भारत में लंबे रेशे के कपास का आयात मुख्यतः
कहाँ से होता है— संयुक्त राज्य अमेरिका
● दलहन उत्पादन में भारत का कौन-सा राज्य
सबसे आकगे है— राजस्थान
● स्वच्छ जलीय मछली का उत्पादन करने वाला
राज्य कौन-सा है— पं. बंगाल
● तंबाकू उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा
राज्य करता है— तीसरा
● भारत के जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला
राज्य कौन-सा है— पश्चिमी बंगाल
● भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य
कौन-सा है— मध्य प्रदेश
● नारियल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-
सा स्थान है— प्रथम
● हरित क्रांति के फलस्वरूप देश में कुल खाद्यान्न में
किसकी उत्पादकता में कमी आई— दलहन एवं
मोटा अनाज
● शुष्क भूमि के लिए सबसे अच्छी फसल कौन-सी है
— मूंगफली
● झूम क्या है— कृषि का एक तरीका
● बड़े पैमाने पर जूट की खेती किस नदी क्षेत्र में
की जाती है— हुगली नदी क्षेत्र में
● केसर सबसे अधिक मात्रा में कहाँ होता है—
कश्मीर में
● कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला प्रथम
राज्य कौन-सा है— महाराष्ट्र
● किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की
संस्तुति की— राज समिति न

Important Links:

Subscribe for get updates into your Inbox:

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular