Indian Geography Important GK Questions for HSSC/SSC/CTET/HTET/REET exams
Indian Geography Important GK Questions for HSSC/SSC/CTET/HTET/REET exams. Click here to get Indian Geography Important GK Questions for HSSC/SSC/CTET/HTET gk questions from here. We are providing Indian Geography Important GK Questions for HSSC/SSC/CTET/HTET/REET at here. Get all kind of GK from here.
1. भारत के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत भाग पर खेती होती है ?
►- 51 प्रतिशत
2. भारत में कितने प्रतिशत भाग पर चारागाह है ?
►- 4 प्रतिशत
3. वन से भरी भूमि का प्रतिशत कितना है ?
►- 21 प्रतिशत
4. बंजर भूमि तथा बिना उपयोग की भूमि का प्रतिशत भारत में कितना है ?
►- 24 प्रतिशत
5. नकदी फसल किसे कहते हैं ?
►- वह फसल जो व्यापार के उद्देश्य से किसानों द्वारा की जाती है । जैसे- कपास, गन्ना, तंबाकू, जूट इत्यादि ।
6. रबी की फसल किसे कहते हैं ?
►- यह फसल अक्टूबर-नवंबर में बोई जाती है । मार्च-अप्रैल में काटी जाती है । जैसे- गेहूं, जौ, चना, मटर, सरसों, आलू, राई इत्यादि ।
7. खरीफ की फसल किसे कहते हैं ?
►- यह फसल जून-जुलाई में बोई जाती है और नवंबर-दिसंबर में काट ली जाती है । जैसे- धान, गन्ना, तिलहन, कपास, मक्का, तिल, ज्वार, बाजरा इत्यादि ।
8. जायद फसल का क्या अर्थ है ?
►- यह मई-जून में बोई जाती है और जुलाई-अगस्त में काट ली जाती है । जैसे- राई, उड़द, मूंग, तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा इत्यादि ।
9. झूम खेती क्या है ?
►- इसमें जंगलों को काटकर भूमि साफ की जाती है । इसके बाद इस भूमि पर खेती की जाती है । कुछ दिनों बाद भूमि की उर्वरता समाप्त हो जानने पर यह भूमि छोड़ दी जाती है । इस तरह की खेती पूर्वोत्तर के राज्यों में की जाती है ।
10. देश में कुल कृषि योग्य भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर गेहूं की खेती की जाती है ?
►- 15 प्रतिशत
11. हरित क्रांति का सबसे अधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा ?
►- चावल और गेहूं ।
12. भारत में हरित क्रांति लाने का श्रेय किन्हें जाता है ?
►- डॉ. एम एस स्वामीनाथन
13. भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई थी ?
►- 1967-1968 ई. ।
14. तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना कब हुई ?
►- 1986 ई.
15. भारत यूरिया के मामले में कितना आत्मनिर्भर है ?
►- 100 प्रतिशत
16. किस उर्वरक का भारत पूरी तरह आयात करता है ?
►- पोटाशियम
17. केसर का एकमात्र उत्पादक राज्य कौन है ?
►- जम्मू-कश्मीर
18. भारत में सबसे अधिक रेशम कहां पैदा होता है ?
►- कर्नाटक
19. प्राकृतिक रबड़ में भारत का कौन-सा अव्वल है ?
►- केरल (विश्व में चौथा स्थान)
20. नासिक किसकी खेती के लिए प्रसिद्ध है ?
►- अंगूर
21. काफी के उत्पादन के लिए भारत में कौन-सी जगह प्रसिद्ध है ?
►- कुर्ग (नीलगिरी की पहाड़ी)
22. राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है ?
►- नागपुर
23. सबसे अधिक तंबाकू उत्पादित करने वाले राज्य कौन-से हैं ?
►- आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु
24. विश्व में किसके उत्पादन में भारत का स्थान पहला है ?
►- आम, चीकू, खट्टा नींबू, केला, नारियल, काली मिर्च, अदरक, हल्दी ।
25. सब्जियों और फलों के उत्पादने में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है ?
►- भारत (पहला स्थान चीन का है।)
26. विश्व में चावल के उत्पादन में चीन के बाद किस देश का स्थान है ?
►- भारत
27. कृषि ——————–विधियों के नाम
►-
सेरीकल्चर—————रेशमकीट पालन
एपिकल्चर—————मधुमक्खी पालन
पिसीकल्चर—————मत्स्य पालन
फ्लोरीकल्चर—————फूलों का उत्पादन
विटीकल्चर—————अंगूर की खेती
वर्मीकल्चर—————केंचुआ पालन
पोमोकल्चर—————फलों का उत्पादन
ओलेरीकल्चर—————सब्जियों का उत्पादन
हॉर्टीकल्चर—————बागवानी
एरोपोर्टिक—————हवा में पौधे को उगाना
हाइड्रोपोनिक्स—————पानी में पौधों को उगाना
28. कृषि क्रांतियां
►-
हरित क्रांति—————खाद्यान्न उत्पादन
श्वेत क्रांति—————दुग्ध उत्पादन
नीली क्रांति—————मत्स्य उत्पादन
भूरी क्रांति—————उर्वरक उत्पादन
रजत क्रांति—————अंडा उत्पादन
पीली क्रांति—————तिलहन उत्पादन
कृष्ण क्रांति—————बायोडीजल उत्पादन
लाल क्रांति—————टमाटर/मांस उत्पादन
गुलाबी क्रांति—————झींगा मछली उत्पादन
बादामी क्रांति—————मासाला उत्पादन
सुनहरी क्रांति—————फल उत्पादन
अमृत क्रांति—————नदी जोड़ो परियोजनाएं
Important Links:
- Courses
- Physics GK
- Online Quizs
- Haryana GK
- Daily Gk
- Hindi Typing (Fast Hindi Typing Tool)
- Google Search (Search Everything Supper Fast)