HomeCTETPsychology Child Development 881-930 Questions HTET CTET UPTET

Psychology Child Development 881-930 Questions HTET CTET UPTET

Psychology Child Development 881-930 Questions HTET CTET UPTET


Psychology Child Development 881-930 Questions HTET CTET UPTET. Download PDF Psychology Child Development 881-930 Questions HTET CTET UPTET. We are providing Psychology Child Development 881-930 Questions HTET CTET UPTET. Download PDF Psychology Child Development 881-930 Questions HTET CTET UPTET. 


881- स्की्मा सिद्धान्त के जनक कौन है।

उत्‍तर – जीनप्याजे !

882- कोहलर किस समप्रदाय के समर्थक थे।

उत्‍तर – संज्ञानवादी !

883- वह कौन सी अवस्था है जब बच्चा तार्किक रूप से वस्तुओं व घटनाओं के विषय में चिंतन प्रारंभ करता है।

उत्‍तर – मूर्त संक्रियात्माक अवस्था ।  यह ( 7 से 11 वर्ष ) के बालकों में होती है।

884- वह कौन सी जगह है जहॉ बच्चे के संज्ञानात्मक विकास को सबसे बेहतर तरीके से परिभाषित किया जा सकता है।

उत्‍तर – विद्यालय एवं कक्षा में ।

885- बच्चे दुनिया के बारे में अपनी समझ का सृजन करते है। इसका श्रेय किस विद्वान को जाता है ।

उत्‍तर – जीन पियाजे को ।

886- आकलन को उपयोगी और रोचक प्रक्रिया बनाने के लिए किस के प्रति सचेत होना चाहिए।

उत्‍तर – आकलन को उपयोगी और रोचक प्रक्रिया बनाने के लिए शैक्षिक और सह शैक्षिक क्षेत्रों में विद्यार्थी के सीखने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए विविध तरीकों का प्रयोग करना चाहिए।

887- शिशु अपने एवं अपने संसार के बारे में अधिकांश बाते खेल के माध्यम से सीखता है यह किस विद्वान ने कहा है।

उत्‍तर – यह कथन स्ट्रेंग ने कहा है।

888- विकास कभी न समाप्तं होने वाली प्रक्रिया है। यह विचार किससे सम्बन्धित है।

उत्‍तर – निरंतरता का सिद्धांत से सम्बन्धित है।

889- बच्चे के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान किस विद्वान द्वारा की गई ।

उत्‍तर – जीन पियाजे के द्वारा ।

890- परिवार एक साधन है।

उत्‍तर – परिवार एक अनौपचारिक शिक्षा का साधन है।

891- मनोसामाजिक विकास का सिद्धान्त् ‍ किसने दिया।

उत्‍तर – इरिक्सन ने दिया

892- समायोजन की अवस्था कौन सी अवस्था को कहते है।

उत्‍तर – शैशव अवस्था को

893- वर्तमान मे विद्यालय जाने की उम्र कितनी है।

उत्‍तर – 3 वर्ष

894- औपचारिक शिक्षा प्रारम्भ होने की उम्र कितनी है।

उत्‍तर – 6 वर्ष

895- औपचारिक शिक्षा किसे कहते है।

उत्‍तर – स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा,  संस्था में दी जाने वाली शिक्षा

896- अनौपचारिक शिक्षा किसे कहते है।

उत्‍तर – आगॅन बाडी मे दी जाने वाली शिक्षा घर मे दी जानो वाली शिक्षा

897- समाजीकरण कि क्रिया कब तक चलती है।

उत्‍तर – जीवन भर चलती है

898- बालक कितने माह मे अपनी माता को पहचानने लगता है।

उत्‍तर – 3 माह में

899- शर्म कि अवस्थां कौन सी अवस्था को कहते है।

उत्‍तर – शैशव अवस्था् को

900- आपस झगडे की भावना कौन सी अवस्था है।

उत्‍तर – बाल अवस्था !

901- एक शिक्षक विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित किस तरह से कर सकता है।

उत्‍तर – एक शिक्षक आदर्श रूप से बर्ताव कर विद्यार्थियों में सामाजिक मूल्यों को विकसित कर सकता है।

902- शिक्षा का बर्ताव किस तरह का होना चाहिए।

उत्‍तर – शिक्षा का वर्ताव आदर्शवादी होना चाहिए।

903- किस अवस्था में बच्चे अपने समकक्षी वर्ग के सक्रिय सदस्य बनते है।

उत्‍तर – किशोरावस्था में !

904- प्राथमिक शिक्षक के लिए बाल मनोविज्ञान का ज्ञान क्यों आवश्यक है ।

उत्‍तर – प्राथमिक शिक्षक के लिए बाल मानोविज्ञान का ज्ञान बच्चों के व्येवहार को समझने में शिक्षक की सहायता करता है।

905- बुनियादी स्तर पर मातृभाषा में शिक्षादेना क्यो बेहतर है।

उत्‍तर – बुनियादी स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा देने से प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को सीखने मे सहायता करेगा ।

906- खिलौनों की आयु किस अवस्था को कहा जाता है।

उत्‍तर – पूर्व बाल्यावस्था को ।

907- जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीं होती उनका भंण्डार गृह कौन सा है।

उत्‍तर – इदम् में ।

908- छात्र केन्द्रित शिक्षण का आश्‍य किस से है।

उत्‍तर – छात्र केन्द्रित शिक्षण का आशय प्रत्येक छात्र की आवश्यकता को ध्यान रखना ।

909- शिक्षा की खेल विधि का अर्थ क्या् है।

उत्‍तर – खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा ।

910- प्रयोजनवाद ने किसे जन्म दिया ।

उत्‍तर – प्रोजेक्ट विधि को ।

911- वह कौन सी विधि होती है जिसमें पहले उदहारण बताया जाता है बाद मे नियम बताया जाता है।

उत्‍तर -आगमन विधि !

912- वह कौन सी विधि है जिसमें पहले नियम बताया जाता है बाद में उदहारण बताया जाता है।

उत्‍तर – निगमन विधि ।

913- देखो सुनो और समझो किस विधि पर आधारित है।

उत्‍तर – प्रदर्शन विधि ।

914- देखो , सुनो और बोलो किस विधि पर आधारित है।

उत्‍तर – प्रयोगात्मिक विधि ।

915- किस विधि मे शिक्षण सूत्र का प्रयोग होता है।

उत्‍तर – आगमन विधि में ।

916- करके सीखने पर कौन सी विधि काम करती है।

उत्‍तर – प्रयोग शाला विधि ।

917- किण्डनगार्डन विधि ( L.K.G व U.K.G ) के जनक कौन है।

उत्‍तर – फ्रोबेल ( यह विधि खेल एवं करके सीखने पर आधारित होती है। )

918- माण्टेशरी शिक्षा प्रणाली के जनक कौन है।

उत्‍तर – डॉ मारिया माण्टेशवरी ( इटली ) यह विधि इन्द्रियों ( ज्ञानेन्द्रियों ) के प्रशिक्षण पर बल देती है।

919- खेल पद्धत्ति के जनक कौन है

उत्‍तर – हेनरी क्राल्डवेल कुक ।

920- डाल्ट न पद्धत्ति के जनक कौन है।

उत्‍तर – कुमारी हैलन पार्क हर्स्ट ।

921- बच्चों में आधारहीन आत्म चेतनावस्था का सम्बन्ध उसके विकास की किस अवस्था से सम्बन्धित है।

उत्‍तर – किशोरवस्था ।

922- डिसलेक्सिया सम्बन्धित है।

उत्‍तर – पढने सम्बन्धित विकार से ।

923- श्यामपट्ट को शिक्षण साधन सामग्री के किस समूह मे अन्तर्मुक्त किया जा सकता है।

उत्‍तर – दृश्य साधन में ।

924- व्‍यक्तित्‍व एवं बुद्धि में वंशानुक्रम की …………………. होती है।

उत्‍तर – नाममात्र की भूमिका ।

925- श्यामपट्ट पर लिखते समय सबसे महत्वंपूर्ण क्या है।

उत्‍तर – अच्छी लिखावट ।

926- बुद्धि का तरल मोजेक मॉडल किसने दिया था ।

उत्‍तर – कैटल ने ।

927- बच्चों के बौद्धिक विकास की चार विशिष्ट। अवस्थाओं की पहचान किस विद्वान द्वारा की गई ।

उत्‍तर – जीन पियाजे द्वारा ।

928- डिस्कैलकुलि‍या का संबंध है।

उत्‍तर – आंकिक अक्षमता से ।

929- शिक्षा मे समावेशन का क्या अ‍र्थ है।

उत्‍तर – सभी विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्य‍ धारा प्रणाली में स्वीकारना ।

930- आर. वी. कैटल की तरल बुद्धि तुल्य् है।

उत्‍तर – वंशानुगत कारकों के ।

 

Money Deep
Money Deephttps://www.indiastudyinstitute.in
India Study Institute is a educational website. Which serves education posts for students who is preparing for competitive exams. Download all kind of Exam Papers, Syllabus, Notes and other stuff from here.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Important

Most Popular